
मालखरौदा/-चंद्रपुर के पूर्व विधायक आदरणीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी बहुजन हिंदू परिषद(जूदेव) ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को मद्देनजर जनहिताय कार्य हेतु चंद्रपुर विधानसभा की दोनों कोविड सेंटर(धौराभाठा और पिहरिद मालखरौदा) के लिए अपने विधायक पेंशननिधि से एक वर्ष का वेतन 438000/-(चार लाख अड़तीस हजार रूपये) से 10नग ऑक्सिजन सिलेंडर और 40नग नेमुलाइजर का सहयोग प्रदान किये जिसमे 6 ऑक्सीजन सिलेंडर और 20 नेमुलाइजर को कोविड केयर केंद्र धौराभाठा में त्तथा पिहरिद मालखरौदा कोविड केयर केंद्र में 4 नम सिलेंडर और 18 नग नेमुलाइजर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया। 
इस नेक कार्य के लिए कोविड केयर केंद्र में उपस्थिस मरीजों और क्षेत्र की जनता ने आदरणीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी को सादर आभार व्यक्त किया। इस बीच धौराभांठा दिलीप गुप्ता, शैलेन्द्र बंजारे, दिनेश बरेठ, शिबू पटेल, श्याम पटेल, मनीष चौधरी तथा पिहरिद मालखरौदा में भाजपा वरिष्ठ कार्यकता कवि वर्मा ग्राम पटेल, हजारी गबेल, श्रीमती देवकी सिदांर (महिला मोर्चा मंडल अडभार एवं पंच ग्राम दर्राभाटा),भूपेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अड़भार, तीरथ गबेल, रूपेश वर्मा, प्रमोद गबेल, भोजराम साहू, नितिन शुक्ला, घनश्याम देवांगन, बिज्जू सिदार, राजेश सिदार, विजय धिरहे, सकती से भवानी तिवारी अमन डालमिया उपस्थित होकर पिहरिद मालखरौदा कोविड प्रभारी डॉ सिदार जी बीएमओ को सौंपा गया।माननीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी ने कोविड केयर केंद्र धौराभाठा और पिहरिद मालखरौदा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का सेवाभाब और समर्पण के लिए आभार ब्यक्त किया है।


