Home छत्तीसगढ़ पूरे मालखरौदा ब्लाक क्षेत्र में एक वेक्सिनेशन सेंटर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की खतरा – लालू गबेल

पूरे मालखरौदा ब्लाक क्षेत्र में एक वेक्सिनेशन सेंटर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की खतरा – लालू गबेल

0
पूरे मालखरौदा ब्लाक क्षेत्र में एक वेक्सिनेशन सेंटर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की खतरा – लालू गबेल

मालखरौदा विकास खण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु कोविड19 वेक्सिनेशन सेंटर बढ़ाना अतिआवश्यक है। अभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगो का कोविड19 वेक्सिनेशन का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर लालू गबेल ने ज्ञापन में कहा कि पूरे मालखरौदा विकास खण्ड के लिए मुख्यायल में एक अंत्योदय, एक बीपीएल और एक एपीएल के हिसाब से एक ही स्थान में एक मात्र कोविड19 वेक्सिनेशन केंद्र बनाया गया है, जहां पूरे विकास खण्ड भर से लोग वेक्सीन लगवाने आ रहे है। कोविड19 वेक्सीन सेंटर पूरे विकास खण्ड में एक मात्र होने के कारण लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैै।                         

जिसमे कोरोना संक्रमण बढ़ने की शतप्रतिशत संभावना है। वेक्सीन सेंटर में लोगो की काफी भीड़ हो जाने के कारण सामाजिक दूरी भी नही बन पा रही है और भगदड़ जैसे हालात बन रहे है । उसके साथ ही मुख्यालय से दूर और अंतिम छोर के आम गरीब लोगो को ब्लॉक मुख्यायल आ कर वेक्सीन लगवाने आने जाने में भी काफी असुविधा हो रहा है।                            वेक्सिनेशन केंद्र की भीड़ और असुविधा को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन दे कर मांग किये है कि मालखरौदा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को अलग अलग केंद्रों में बाँट कर, जैसे छपोरा, बड़े सीपत, सिंघरा, मालखरौदा,पोता, सकर्रा, अड़भार, फगुरम उपस्वास्थ्य केंद्रों में या पंचायत भवनों में वेक्सिनेशन सेंटर बनाना बहुत अवश्य है। उक्त मांग को श्री गबेल ने प्रशासन से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया है वेक्सीन केंद्र में बढ़ते लोगो की भीड़ से कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने तथा क्षेत्र के आम लोगो की बेहतर सुविधा को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र वेक्सिनेशन सेंटर बढ़ाने की कार्यवाही की अपील किये है। श्री गबेल ने कहा है कि कोरोना से मुक्ति पाने वेक्सीन ही एकमात्र उपाय है तो,लोगो को वेक्सीन लगाने किसी प्रकार लेटलतीफी नही होना चाहिए। इसलिये शासन प्रशासन ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन सेंटर बना कर लोगो को शीघ्र से शीघ्र वेक्सीन लगाने उचित पहल करें और इस कोरोना महामारी से गांव क्षेत्र ही नही पूरे देश को मुक्ति दिलाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here