Sunday, December 14, 2025
spot_img
Homeछत्तीसगढ़शिशुवती महिलाएं भी करा सकती है टीकाकरण, छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण...

शिशुवती महिलाएं भी करा सकती है टीकाकरण, छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने में मिलेंगी मदद…


बलौदाबाजार/- स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के अनुसार अब शिशुवती,स्तनपान कराने वाली महिलाएँ भी टीकाकरण करा सकती है। छोटे बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए दूध पिलानें वाली माताएं अनिवार्य रूप से अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का टीका लगा लेवें। टीका लगनें से छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने में काफी मदद काफी मदद मिलेगी।विषय विशेषज्ञों एवं बच्चों के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे एवं महिलाओं पे संक्रमण का सर्वाधिक खतरा है। ऐसे में दूध पीने वाले बच्चों के शरीर मे कोरोना एंटीबॉडी निर्माण के लिए स्तपान कराने वाली महिलाओं को टीकाकरण कराना आवश्यक हो गया है। स्तपान से माताओं के शरीर से एंटीबॉडी बच्चों की शरीर मे पहुँच जायेगी जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज अपील जारी करतें हुए जिलावासियों से कहा कि छोटे बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं कोविड संक्रमण से बचाने के लिए शिशुवती महिलाएं अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराये। उन्होंने आगें बताया कि आने वाले समय मे कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। विषय विशेषज्ञ इस बात संकेत दे रहें है और यह तीसरी लहर छोटे बच्चों एवं महिलाओं को प्रभावित करेंगी। तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित ना हो एवं वर्तमान समय मे बच्चों में संक्रमण ना फैले इसके लिए शिशुवती महिलाएं अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराये एवं दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
*महिला बाल विकास विभाग को निर्देश* कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप को निर्देश देतें हुए कहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव गांव में शिशुवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। साथ ही टीकाकरण से होने वाले फायदों के बारे में महिलाओं को बताये।
*बच्चों को गोद मे उठाने की परंपरा को करें बंद- डॉ योगेंद्र वर्मा*
जिला चिकित्सालय में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चों में संक्रमण फैलने की एक मुख्य वजह बच्चों को गोद मे उठाने की परंपरा है। प्रायः बच्चों को खेलाने के लिए सभी घरों यह करतें है। जिसके चलतें बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल जाता है। मेरा सभी से आग्रह है कि बच्चों को केवल माँ के पास ही रखें। उसे अन्य किसी दूसरे व्यक्तियों के गोद मे ना देवें एवं ना ही बाहर ले जावें।

RELATED ARTICLES

Recent posts

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से मिलकर जताया आभार….

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज दिल्ली...