
भिलाई/20 मई को संध्या लगभग 6:30 बजे युवा पत्रकार रविकांत मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला हो गया है जिसमें वह लहूलुहान हो गए और अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। ज्ञात हो कि उक्त तारीख की शाम को अपने निवास हाउसिंग बोर्ड से बैकुंठ धाम की ओर आ रहे थे तभी उनकी नजर वहां भारी भीड़ पर पड़ी उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल पर छावनी टीआई और निगम विभाग के अधिकारियों को दी तभी अचानक मछली बेच रहे दो युवकों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे पत्रकार का सर फट गया और वह खून से लथपथ हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। रात लगभग 9:00 बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार होने वालों में विनोद चौधरी,मनीष चौधरी आत्मज मुंशी चौधरी है जो कि 32 एकड़ के पीछे रहते हैं। अभी रविकांत मिश्रा का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है इस घटना के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरा चिंतन का विषय बना हुआ है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस प्रकार का हमला होना निश्चित रूप से अपराध करने वालों के बुलंद हौसलों को दर्शाता है इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।


