
बिलासपुर/-यूनिसेफ और MCCR के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर के 70 वार्डो में 3 महीने से रोको अउ टोको अभियान चलाया जा रहा हैै। 
जिसमे विभिन्न कॉलेज के NSS बच्चे व समाज सेवी कार्य कर रहे है जो शहर के झुग्गीझोपडीयो,चौक चौराहों व वार्डो में जाकर लोगो को वैक्सिन लगवाने के लिए जागृत कर रहे है व बिना मास्क के घूम रहे लोगो को भी टोका जा रहा है। 
आज इसी क्रम में अभियान में आज बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव व बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी अभियान में शामिल हुए व लोगो से वैक्सिन लगवाने और मास्क पहनने के लिए अपील किये इस अभियान में MCCR के जिला समन्वयक अभिषेक चौबे व NSS के स्वयं सेवक नेहा परिहार ,हेमलता महिलांग आकाश सोनी,मोइन खान,तरुण सोनी ,करन साहू, अजय बंजारे, रोशनी साहू,पूजा वर्मा, आशिका घोरे, परदेसी धुरी,सरिता खैरवार,राहुल सिंह,मनीष ,हर्ष शर्मा, दीक्षा चौबे श्रेया तिवारी कार्तिकी, दीक्षा तिवारी तंजीम रीनायादव, ज्योति, रानी, अमन, सिंह,सुखडील, आशिकमनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू, आस्था शुक्ला, उपस्थित रहे।


