Home खास खबर लगातार उत्कृष्ट कार्य के आधार पर राष्ट्रीय परम्परागत वैध सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के निर्मल अवस्थी जी का तिरुपति में किया गया सम्मानित…

लगातार उत्कृष्ट कार्य के आधार पर राष्ट्रीय परम्परागत वैध सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के निर्मल अवस्थी जी का तिरुपति में किया गया सम्मानित…

0
लगातार उत्कृष्ट कार्य के आधार पर राष्ट्रीय परम्परागत वैध सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के निर्मल अवस्थी जी का तिरुपति में किया गया सम्मानित…

 

दिनांक 28 से 29 दिसम्बर 2021 को श्री व्यकंटेश्वरा विश्वविद्यालय तिरूपति बालाजी एवं परंपरागत महासंघ आंध्रप्रदेश में संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्मल अवस्थी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया यह सम्मान अवस्थी को उनके प्राचीन भारतीय पारंपरिक उपचार पद्धति के पुनरुत्थान के साथ साथ सम्पूर्ण भारत के पारंपरिक वैद्यों को संगठित करने देश विदेश में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति पर व्याख्यान एवं उल्लेखनीय कार्यो के लिए किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस राजा रेड्डी एवं बालाजी मंदिर के मठाधीश श्री श्री श्री रामायनम महेश स्वामी जी आंध्रप्रदेश जैव-विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री बीएमके रेड्डी श्री व्यकंटेश्वरा विश्वविद्यालय तिरूपति वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सावित्रीमम एवं श्री लंका से आए बौद्ध भिक्षु के अलावा भारत के अनेक राज्यों से आए पारंपरिक वैद्य तथा आंध्रप्रदेश परंपरागत महासंघम के सैकडों वैद्य उपस्थित थे। श्री अवस्थी को पूर्व में साऊथ अफ्रीका, अमेरिका, थाइलैंड में पारंपरिक ज्ञान आधारित समुदायिक लाभ के साझेदारी के विषय में व्याख्यान व उनके विचारों के अलावा उनकी लगन एवं कार्यों जन समुदायिक एकता के लिए एवं वर्ष 2010 में छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री शेखर दत्त जी भी सम्मानित कर चुके हैं। श्री अवस्थी के प्रयास से भारत का पहला पारंपरिक अध्ययन केन्द्र डा हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में स्थापित किया गया है जिसका शुभारम्भ अभी हाल में 24/12/2021 को सम्पन्न हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य नित नए आयाम स्थापित कर रहा है यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है कि भारत के पारंपरिक विधा व ज्ञान आधारित समुदायिक कार्यों का प्रतिनिधित्व कर भारत में छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here