
बिलासपुर/- जैसे कि आप जान रहे हैं covid-19 जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया 2 गज की दूरी माक्स है जरुरी अौर सभी को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना अति अवश्यक है।
इसी को देखते हुए आज दिनांक 11 मई को केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में 12 से 14 एवम 14+ वर्ष के 271 बच्चों काे कोविड- 19 का टीका लगाया गया।
टीकाकरण हेतु पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी lविद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप यह वैक्सीनेशन ड्राइव विद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस टीकाकरण अभियान में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया और टीका लगवाकर वैश्विक महामारी कोविड -19 के विरुद्ध अपनी सुरक्षा की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया l विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने सतत परिश्रम व एकजुटता के भाव से यह पुनीत कार्य संपन्न किया lप्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने इस अभियान की सफलता हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में हमारी युवा पीढ़ी सक्षम होती जा रही है और जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर आ रही है l


