*प्रार्थी* प्रवेश मेश्राम पिता सुरेन्द्र उम्र 52 साल माँहलू मचंदूर अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव
वाहन चालक प्रार्थी अपनी बोलेरो वाहन में किसी को ड्राप करने बिलासपुर आया था, वापसी दौरान भटिआ पेट्रोल पंप के पास 3-4 लड़के इनकी बोलेरॉ को सामने से आकर रोकवाये व बोनट उपर चड़ गए, प्रार्थी ने मना किया तो शराब पिने के लिए पैसे की मांग किये, विरोध करने पर प्रार्थी के साथ हाथ थप्पड़ से मारपीट, गाली गलौच किये. जान से मारने की धमकी भी दिए. राहगीरों के विरोध करने पर भीड़भाड़ देखकर आरोपी भाग गएतत्काल सूचना पाते ही सिविललाइन पुलिस वहाँ पहुंची. आसपास पतासाजी करने पर आरोपिओ के नाम की पहचान करने में सिविललाइन पुलिस को सफलता मिली साथ ही cctv footage को भी प्रार्थी ने देखकर आरोपिओ की पहचान की। 
*आरोपी*
1. अभिषेक लाल पिता शैलेन्द्र 22 साल ओमनगर जरहाभाठा
2. सूरज सोनवानी पिता राकेश 26 डाल जरहाभाठा मिनिबस्ती
3. एक नाबालिक
ऐसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सिविललाइन पुलिस की कड़ी कारवाही आगे भी जारी रहेगी.


