
अपराध क्रमांक 113/2022 धारा 20(B) NDPS एक्ट
गिरफ्तार आरोपी/- आकाश वर्मा उर्फ रिंकु पिता दिलहरण वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 चकरभाटा… 
बिलासपुर/-पुलिस उप महा निरीक्षक एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन में नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।मुखबिर से सूचना मिला की वार्ड नंबर 9 चकरभाटा में रहने वाला आकाश वर्मा गांजा मंगा कर आसपास के क्षेत्र में बिक्री करता है तथा काफी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है । सूचना पर थाना चकरभाटा, ACCU बिलासपुर व नारकोटिक्स सेल टीम बना कर रवाना होकर मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं तलाशी लेने पर 2 बोरियो मे अलग अलग 11 पैकेट में भरा मादक पदार्थ गांजा 11 किलो मिला आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जायेगा ।
उक्त कार्यवाही मे ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, उप निरी. सागर पाठक, उप. निरी. प्रसाद सिन्हा, आ. हेमन्त सिंह,सउनि ढोलाराम मरकाम, प्रआ आतिश पारीक, प्रआ सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, प्रआ प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक सतपुरण, हरीश यादव, सतीश यादव, की अहम भूमिका रही।


