Home खास खबर वनमंडल कटघोरा में ‘पौधा तुंहर द्वार रथ’ को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

वनमंडल कटघोरा में ‘पौधा तुंहर द्वार रथ’ को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

0
वनमंडल कटघोरा में ‘पौधा तुंहर द्वार रथ’ को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

कोरबा/कटघोरा:- वनमंडल कटघोरा, वृत्त बिलासपुर आज दिनांक 04-07-2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा एवं माननीय वनमंत्री जी के निर्देश पर वनमंडल कटघोरा में निःशुल्क फलदार, छायादार, औषधीय पौधों, के वितरण हेतु माननीय श्री मोहितराम केरकेट्टा, विधायक पाली तानाखार माननीय श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक कटघोरा माननीय श्री रतन मित्तल अध्यक्ष, नगर पालिका कटघोरा एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर ‘‘पौधा तुंहरद्वार रथ‘‘ को रवाना किया गया। इस दौरान अतिथि महोदय ने सभी क्षेत्रवासियों को कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण एवं धरतीमाता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। वर्तमान परिपेक्ष्य में औद्योगीकरण एवं विकास के दुष्परिणाम से जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण की समस्या परिलक्षित हो रही है, साथ ही ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पूरे जनमानस का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रही है। इन सभी समस्याओं का सर्वोत्तम एवं सटीक उपाय अधिक से अधिक पौधे लगाना है, ताकि पर्यावरण में प्रदूषणकारी गैस कार्बन डायऑक्साइड को कम कर बहुतायत में प्राणवायु आक्सीजन को सुनिश्चित किया जा सके।कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत पौघा तुंहर द्वार रथ के माध्यम से विभिन्न किस्म के पौधे प्राप्त किये जा सकते है। पौधा प्राप्त करने हेतु नागरिकगण मोबाइल नम्बर 7987327979 एवं 7987211104 के माध्यम से वनविभाग को संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में हमारे द्वारा रोपित पौधे भविष्य की पीढ़़ी के लिए वरदान साबित होंगे जो वर्तमान पीढ़ी के द्वारा भविष्य की पीढ़ी को दिये जाने वाला सर्वोत्तम उपहार होगा। इसी मंशा के साथ क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक मात्रा में वनविभाग से पौधे प्राप्त कर उन्हे रोपित कर एवं सहेज कर एक बड़ा वृक्ष तैयार कर हरियाली प्रसार में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की गई। इस अवसर पर वनमंडल कटघोरा से श्रीमति प्रेमलता यादव, वनमंडलाधिकारी श्री चंद्रकांत टिकरिहा उपवनमंडलाधिकारी पाली श्री के.एन. जोगी वनपरिक्षेत्र अधिकारी पाली श्री मनीष सिंह वनपरिक्षेत्र अधिकारी एतमानगर श्री अभिषेक दुबे वनपरिक्षेत्र अधिकारी केंदई श्री मृत्युजंय शर्मा वनपरिक्षेत्र अधिकारी चैतमा श्री अशोक मन्नेवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी कटघोरा एवं कटघोरा वनमंडल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here