
केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में तरूणोत्सव के अंतर्गत दिनांक 5 जुलाई को गगन तिवारी, गवर्नमेंट एडवोकेट छ. ग. ने विद्यार्थियों को कानून (लॉ) के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं व अवसरों की जानकारी दी। 
उन्होंने अपने अनुभवों व समसामयिक दौर में कैरियर चुनाव हेतु अपनी रुचि का परिष्कार करते हुए प्रतिस्पर्धा भरे दौर में लॉ की पढ़ाई के बारे में अत्यंत उपयोगी जानकारी दी।वे स्वयं रिज़वी कॉलेज ऑफ लॉ से कानून में स्नातक की डिग्री लिए हुए हैं।उनके कैरियर मार्गदर्शन से कक्षा दसवीं से ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अत्यंत लाभान्वित व प्रेरित हुए।अगले कार्यदिवस पर दिनांक 6 जुलाई को तरूणोत्सव में विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु अतिथि व्याख्याता के रूप में अपोलो अस्पताल बिलासपुर के चीफ फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर विक्रम साहू ने फिजियो थेरेपी के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को विद्यार्थियों के समक्ष उजागर किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती बिरजा मिश्रा मैडम ने विद्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान तरुणोत्सव के अंतर्गत विधार्थियो को करियर संबंधित सभी पहलुओं के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया l. 
ये वही डॉक्टर हैं जिन्होंने बोरवेल में फंसे राहुल का सफलतापूर्वक उपचार किया था।
डाक्टर विक्रम साहू ने फिजियो थेरेपी को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने से होने वाले लाभ की व्यवहारिक चर्चा की और इस पुनीत सेवा कार्य को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी व आवश्यक बताया।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने दोनों अतिथि व्याख्याताओं को हरित पादप देकर स्वागत किया।झा ने बताया कि तरुणोत्सव केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन एवं संकाय चुनने में विद्यार्थियों की सहायता हेतु एक सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि इसमें कक्षा दसवीं से ग्यारहवीं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं में विषय चयन हेतु उनकी रुचि,क्षमता एवं योग्यता के अनुसार विषय चयन हेतु मार्गदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें कैरियर मार्गदर्शन भी दिया गया ताकि वे भविष्य में एक सफल व्यक्ति बनकर देश एवं समाज की सेवा कर सकें एवं सफलता के उच्चतम सपनों की ओर अग्रसर हो सकें।
तरुण उत्सव कार्यक्रम के संयोजक सौमेन दास गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जुलाई माह में संचालित होगा।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों के सफल व प्रतिभा संपन्न मार्गदर्शको द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अनुपमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस चुनौतीपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धा भरे दौर में सही विषय का चुनाव कैरियर को दिशा देता है, और यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय व प्रियंका मेम ने एवं आभार प्रदर्शन राजेश शर्मा ने किया।


