
बिलासपुर द्वारा दिनांक 11जुलाई 2022 को कल्याण भवन तिफरा बिलासपुर प्रांगण में आमसभा आयोजित की गई,इसी तारतम्य में माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन जिलाधीश महोदय बिलासपुर को संघ प्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया तथा शाम 05.30 बजे कार्यपालक निदेशक बिलासपुर (बि. क्षे.) श्रीमान संजय पटेल के माध्यम से अध्यक्ष महोदय, पावर कंपनी के नाम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। आमसभा की शुरुआत महेश एवं साथियों द्वारा श्रम गीत गाकर किया गया तथा कार्यक्रम को प्रदेश उद्योग प्रभारी महासंघ श्रीमान राधेश्याम जयसवाल के द्वारा संबोधित किया गया। जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि यदि कंपनी प्रबंधन हमारी मांगों पर गंभीर नहीं होती है तो आने वाले दिनों में बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा बहुत बड़ी आंदोलन की संभावना बन सकती है lआम सभा में 01.01. 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली, पावर कंपनी का एकीकरण, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, कैशलेश मेडिकल सुविधा,आई.टी.आई.कर्मियों का बिना परीक्षा के टी.ए.-2/टी.डी में अपग्रेडेशन,नये पावर प्लांट स्थापित करने, अनुकम्पा में कार्यरत साथियों को डेट आफ आप्शन की सुविधा ,भूविस्थापित साथियों को लंबित एरियर्स का भुगतान तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का पद रिस्ट्रक्चरिंग के संबंध में संबोधित किया गयाl कार्यक्रम का सफल संचालन महासंघ बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष रामायण सूर्यवंशी एवं राजेश राजपूत के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन रामेश्वर मानिकपुरी के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में भारी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें नारी शक्तियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश राजपूत, रामेश्वर मानिकपुरी, अमर साहू, महेश, प्रमोद सिंह,रामानंद शर्मा, रामायण सूर्यवंशी, रवि शंकर कौशिक, रामलाल सूर्यवंशी, पितांबर चौहान, सौरभ मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, बालाजी देवांगन, विकास गौतम, चंद्रमणि राठौर,बलदाऊ सूर्यवंशी, संतोष सूर्यवंशी एवं अन्य साथी तथा भारी संख्या में नारी शक्तियों उपस्थित रही।


