
रिपोर्ट:- करण अंचल मस्तूरी
मस्तूरी- मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा चौक के पास मेन रोड में पत्थलगांव से राजनांदगांव जा रहे ट्रक चालक से 3 बाइक सवार लोगों ने चाकू अड़ाकर लूट की घटना को 11 जुलाई को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़ित ट्रक चालक ने इसकी शिकायत थाने में की थी। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जनकपुर निवासी शेखर चतुर्वेदी ट्रक चालक है जो ट्रक क्रमांक CG08AL6721 में सामान लोड कर पत्थलगांव गया हुआ था जो देर रात 9 बजे पत्थलगांव से लौटकर राजनांदगांव जा रहा था, इसी बीच भदौरा चौक के पास 3 बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ट्रक रोकने की कोशिश की जिन्होंने ब्रेकर के पास अपनी बाइक को सड़क पर लिटा दिया और दोनों दरवाजे में चढ़कर चाकू दिखा मारपीट करने लगे और पैसे मांगने लगे, उन्होंने ट्रक चालक के पास रखे 30000 रुपए और एक मोबाइल को लूट लिया, साथ ही ट्रक चालक और उसके साथी के साथ मारपीट कर बाइक से जांजगीर की तरफ भाग गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 394-IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।इसी क्रम में स्थानीय सूचनातंत्र एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से सदेहियो को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही चंद्र प्रकाश भार्गव पिता सुनील भार्गव कोसमडीह, महेंद्र सिंह ठाकुर पिता उदय सिंह ठाकुर खैरा, लकेश्वर यादव पिता अनुवादी यादव खैरा ने अपराध करना स्वीकार किया जिससे लुटे गए मोबाइल एवं पैसे को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया है।


