Home खास खबर ट्रेक्टर की चपेट मे आये बाइक सवार 3 युवक….2 घायल एक की हालत गंभीर सिम्स रिफर..

ट्रेक्टर की चपेट मे आये बाइक सवार 3 युवक….2 घायल एक की हालत गंभीर सिम्स रिफर..

0
ट्रेक्टर की चपेट मे आये बाइक सवार 3 युवक….2 घायल एक की हालत गंभीर सिम्स रिफर..

रिपोर्ट:- करण अंचल मस्तूरी

मस्तूरी:- मल्हार चौकी क्षेत्र के पकरिया मोड़ के पास शाम 5,30 के आसपास बाइक मे सवार होकर पचपेड़ी तरफ जा रहे 3 युवक ट्रेक्टर के चपेट मे आकर घायल हो गये जिसमे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये वही 2 लोगो को मामूली चोट आई है।मिली जानकारी के अनुसार शाम 5,30 के आसपास बाइक क्र.CG 10 BE 2166 मे सवार होकर पचपेड़ी तरफ दोस्त के बर्थडे पार्टी मे जा रहे थे तभी पकरिया मोड़ के पास पहुंचे थेे।                                   

की सामने विपरीत दिशा से ट्रेक्टर आ रहा था जिससे आमने सामने टक़्कर हो गई जिससे बाइक मे सवार तीनो युवक छीटक कर दूर जा गिरे जिससे एक युवक के हाथ पैर की हड्डी टूट गई व गंभीर रूप से घायल हो गया वही 2 और साथी जो पीछे बैठे थे उसे मामूली चोटे आई जिसे 108 की मदद से मस्तूरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया जहाँ युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है। वही दुर्घटनाकारित ट्रेक्टर घटना के बाद मौक़े से फरार हो गया है।

बीच सड़क मे घंटो तड़पते रहे नहीं पहुंच सकी मदद

दुर्घटना मे घायल युवक बिच सड़क मे लगभग डेढ़ घंटो तक तड़पते रहे लेकिन न तो मल्हार पुलिस पहुंच पाई और न ही 112 की टीम डेढ़ घंटे बाद 108 की टीम पहुंची तब घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया तब आसपास के लोगो ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here