
रिपोर्टर- रमोला टंडन
सरायपाली:- पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार पर रोक लगाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद जिले के सभी थानों में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और इसी दौरान सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर के सुचना मिला की तीन व्यक्ति काले रंग के मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक OD 17Q6916 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर उड़ीसा से सरायपाली की ओर आ रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ रवाना होकर इस्लाम मोहल्ला तालाब किनारे सरायपाली जाकर घेराबंदी किए जहा काला पल्सर मोटर साइकल में 03 संदिग्घ व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम (1) सामंत लोहार उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 03 थाना जगदलपुर बरगढ उड़ीसा (2) मोहम्मद लियाकत उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली (3) मोहम्मद आसिफ उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया जिसका तलाशी लेने से उनके संयुक्त कब्जे से pentazocine tazovine injection 30 nag pentazocine valcare injection 126 नग Nitrazepam IP tablet 10 mg 300 नग कीमती लगभग 8 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल कीमती 50 हजार कुल को जप्त किया गया जिससे आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।


