Home खास खबर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, भरनी बिलासपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया…

केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, भरनी बिलासपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया…

0
केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, भरनी बिलासपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया…

बिलासपुर/-केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ भरनी बिलासपुर में आजादी का अमृत महोत्सव देश भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण मिश्र, डीआईजी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भरनी ने ध्वजारोहण रोहण किया।                     

तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं नन्हें नन्हें बच्चों ने झण्डा गीत प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्राचार्य जे के खाखा ने सभी अतिथियों को हरित पौधा देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण मिश्र, डीआईजी अति विशिष्ट अतिथि रामबिलास गुप्ता, विशिष्ट अतिथियों कृपाराम कँवर एवं अंकित पाण्डेय का स्वागत हरित वसुंधरा का संदेश देते हुए हरित पौधा देकर किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति भाव से युक्त समूह गीत प्रस्तुत की।कक्षा प्रथम के नन्हें नवनिहालों ने देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य किया, जो अत्यंत आकर्षक व मनोहारी था।मुख्य अतिथि डीआईजी मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय भूमिका निभाने वाले भारत माँ के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान से आज के विद्यार्थी प्रेरित होकर देश को उन्नति के उच्चतम सोपानों तक ले जाएंगे।         

ये बच्चे कल देश की बागडोर अपने हाथों में लेकर पुनः भारत को विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेंगे।विशिष्ट अतिथि रामबिलास गुप्ता ने अपने ओजस्वी देशभक्ति युक्त कविता से सबके मानस पटल पर देश प्रेम के पुनीत भाव का संचार किया।विद्यालय के प्राचार्य जे के खाखा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित अनेक गतिविधियों का आयोजन 10 से 15 अगस्त तक किया गया।इन गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों ने आज़ादी के संघर्ष को समझा व इस आज़ादी को अनंत काल तक बनाये रखने हेतु प्रेरित हुए।डीआईजी के कर कमलों से विद्यालय की नन्हीं तैराक दीक्षा कंगन को पुरस्कृत किया गया। दीक्षा ने संभाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में रायपुर रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया था।विशिष्ट अतिथि कृपाराम कँवर ने देश की स्वतंत्रता प्राप्ति की अपार खुशी के साथ विभाजन के दर्द को सबके सम्मुख प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि भारत को आज़ादी मिली, पर भारत- पाक विभाजन की त्रासदी भी झेलनी पड़ी। विशिष्ट अतिथि अंकित पांडेय ने केन्द्रीय विद्यालय के इस आयोजन को अत्यंत सफल व प्रेरणादायक बताये हुए कहा कि ये विद्यार्थी देश के भविष्य हैं, जो देश की एकता व अखण्डता को सदा स्थापित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम के संचालक केवरा पटेल ने अपनी देशभक्तिपूर्ण एवं प्रेरणादायक मुक्तकों के माध्यम से किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन शालिनी सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों भूपेन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, ईप्सा जैन, भगवती ध्रुव, श्रीकांत रथ, दीपक कुमार, गिरधारी लाल साहू, राजेश्वरी उजागर, आदि की सराहनीय भूमिका रही।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य ने प्रतीक चिह्न भेंट की तथा विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here