Home खास खबर रोटरी क्लब बिलासपुर युनाइटेड के महाशिवि‌र के शानदार तीसरे दिन पंजीकृत लाभार्थी उठा रहे लाभ…

रोटरी क्लब बिलासपुर युनाइटेड के महाशिवि‌र के शानदार तीसरे दिन पंजीकृत लाभार्थी उठा रहे लाभ…

0
रोटरी क्लब बिलासपुर युनाइटेड के महाशिवि‌र के शानदार तीसरे दिन पंजीकृत लाभार्थी उठा रहे लाभ…

रोटरी क्लब बिलासपुर युनाइटेड के महाशिवि‌र के शानदार तीसरे दिन पंजीकृत लाभार्थी उठा रहे लाभ…18 अगस्त आज महाशिविर का तीसरा दिवस था। आज से पंजीकृत लाभार्थियों को पैर लगना शुरू हुए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव ने पूरे शिविर का भ्रमण किया। उनके साथ ही उद्योग जगत से हरीश केडिया, बृजमोहन अग्रवाल , संजय अग्रवाल ,शिव अग्रवाल एवं किशन बुधिया भी उपस्थित थे। आज भिलाई की एक दिव्यांग महिला को पैर तो लगाए ही गए साथ ही सदस्य विकास केजरीवाल के द्वारा उस महिला के लिए भिलाई में ही नौकरी की भी व्यवस्था की गई।सभी ने रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड एवं विकलांग चेतना परिषद के इस संयुक्त प्रयास की बहुत सराहना की। सभी अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव किरनपाल चावला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पियूष गुप्ता ने किया। डॉक्टर सुनील केडिया लगातार सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे। सभी हितग्राहियों को सर्टिफिकेट महापौर द्वारा वितरित किए गए।इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने भी आज शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here