
आनंद राव बने मिस्टर छत्तीसगढ 2022 बॉडी बिल्डिंग चम्पीयनशीप का वीजेता, जो की दुसरी बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया.. 
बिलासपुर के रेलवे परिचेत्र से आनंद राव जो की बॉडी बिल्डिंग में नेशनल चम्पीयअन है।अब मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जितने के बाद पंजाब के लुधियाना मे हो रहे 14वी सीनियर नेशनल मे दिखाएंगे अपना जलवा। 
छतीसगढ बॉडी बिल्डिंग के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया। की जे.सी. आई. इंडिया जोन -1 के जे. सी. आई. रायपुर नोबेल के तत्वधान मे 21वी मिस्टर एवं मिस सीनियर / फीजिक स्पोर्टस ( महिला एवं पुरूष ) , पैरा ( दिव्यांग ) तथा मास्टर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चम्पीयनशीप का आयोजन 11 सितंबर दिन रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अडोटेरियम राजधानी रायपुर मे आयोजित किया गया । 
14वी सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगीता फरवरी 2023 लुधियाना पंजाब मे भाग लेने हेतू, इस 21वी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ टीम का चयन भी किया गया। इस प्रतियोगिता मे सभी पदक प्राप्त महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को दो लाख रूपय नगद पुरुस्कार, मैडल, टाईटल ट्रॉफी तथा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।


