Home खास खबर नवरात्र गरबा में कल से 2 दिन हो फ्री वर्कशॉप, कोरियोग्राफर देंगे प्रशिक्षण…

नवरात्र गरबा में कल से 2 दिन हो फ्री वर्कशॉप, कोरियोग्राफर देंगे प्रशिक्षण…

0
नवरात्र गरबा में कल से 2 दिन हो फ्री वर्कशॉप, कोरियोग्राफर देंगे प्रशिक्षण…

बिलासपुर- द क्लब रॉयल पार्क में 29 से 01 अक्टूबर तक होने वाले साल के सबसे बड़े नवरात्र गरबा में 27 एवम 28 सितंबर को रॉयल पार्क में फ्री वर्कशॉप रखा गया है जहाँ कोरियोग्राफर गरबा के फ्री क्लास देंगे।

दो साल से शहर वासी कोरोना की वजह से इस गरबा से वंचित रहे, वही इस बार शहर वासियों को गरबा करने का भरपूर मौका मिलेगा जिसके साथ कई सेलेब्रिटीज़ भी बिलासपुर में शिरकत करेंगे। जिनके साथ गरबा की धुन पर बिलासपुर की जनता भी थिरकेंगी।29 एवम 30 सितंबर और 01 अक्तूबर को उसलापुर स्थित द क्लब रॉयल पार्क में हर दिन गरबा प्रेमियों को अपने चहेते टीवी कलाकार से रूबरू होने का मौका मिलेगा। पहले दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सुनयना फौजदार बिलासपुर में रहेंगी तो वही दुसरे दिन जीरो मूवी फेम एलीना शहर आएंगी और तीसरे दिन सबके फेवरेट धारावाहिक गम है किसी के प्यार में फेम शफ़क़ नाज़ से शहर वासी रूबरू होंगे।बहरहाल शहर में गरबा की धुन पर थिरकने के लिये इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त होने वाली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here