
रिपोर्ट:- करण अंचल मस्तूरी
मस्तूरी:- मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहर्सी के हायर सेकेंडरी हाई स्कूल के 5 शिक्षकों का तबादला किया गया है लेकिन उनके इस स्थान पर नए शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गई है जिनके कारण बच्चों को क्लास में पढ़ाई नहीं हो पा रही है और बच्चे क्लास के समय शिक्षक की कमी होने की वजह से इधर-उधर स्कूल में घूम रहे हैं जिससे उनका भविष्य शिक्षकों की कमी की वजह से खराब हो रहा है जिनका दायित्व किसके ऊपर जाता है अगर शिक्षकों का तबादला किया गया है तो वहां फिर से शिक्षक क्यों नहीं भेजा गया जबकि लोहरसी के हायर सेकेंडरी हाई स्कूल बहुत समय से संचालित होते हुए आ रही है और यहां आपको बता देते हैं कि लगभग स्कूल में 700 बच्चे पढ़ने आते हैं फिर भी विभाग को इसकी सुध ही नहीं है और आज दिन शनिवार को शिक्षक विदाई आयोजन रखा गया था जिसमें 5 शिक्षकों का तबादला हुआ है जिसके बाद यहां फिर से शिक्षक भेजने चाहिए थे जोकि शासन की अनदेखी किया गया है जिससे बच्चे के भविष्य बीच में लटके हुए नजर आ रहे हैं
अश्वनी भारद्वाज बी ई ओ मस्तूरी
अश्वनी भारद्वाज से जब जानकारी लिया गया तो इस विषय में उनके द्वारा कहा गया कि हम राज्य शासन ट्रांसफर का पालन करते हैं जहां टीचर की कमी है वहां हम डीईओ को जानकारी दे देंगे और इस विषय में पहले बात हो चुकी है कह रहे है।


