Home खास खबर बढ़ती अपराधों में अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस के टीमों द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर किया गया सघन चेकिंग….

बढ़ती अपराधों में अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस के टीमों द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर किया गया सघन चेकिंग….

0
बढ़ती अपराधों में अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस के टीमों द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर किया गया सघन चेकिंग….

चेकिंग के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों को किया गया सघन रूप से चेक एवं तीन सवारी , शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गयी कुल 32 प्रकरणो में एम॰वी॰ ऐक्ट के तहत कार्यवाही… अभियान के तहत संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर पृथक से की जाएगी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आज दिनांक 18/11/2022 को श्रीमान रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के नेतृत्व व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत रात्रि 11:00 बजे से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग किया गया।इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली , उप पुलिस अधीक्षक यातायात,उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन व शहर के सभी थाना प्रभारीगण ,थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग , ट्रैफ़िक व पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।                                               

चेकिंग अभियान क तहत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रानुसार कुल 5 टीमें क्रमशः सरकंडा-कोनी, कोतवाली-तोरवा, तारबाहर-सिविल लाइन, सिरगिट्टी-चकरभाठा, उसलापुर-सकरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में सघन पट्रोलिंग किया गया एवं चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही की गयी।सम्पूर्ण चेकिंग के दौरान रात्रि में चौक पर आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग की गयी, शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एम॰वी॰ ऐक्ट के तहत कुल 11 प्रकरणो में कार्यवाही की गयी।वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने भी से वैधानिक कार्यवाही की गयी।बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here