Home खास खबर आदिवासी बालक छात्रावास परिसर जरहाभाठा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया…

आदिवासी बालक छात्रावास परिसर जरहाभाठा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया…

0
आदिवासी बालक छात्रावास परिसर जरहाभाठा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया…

बिलासपुर/-आदिवासी बालक छात्रावास परिसर जरहाभाठा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।                 
कार्यक्रम प्रातः9 बजे बूढ़ादेव की विधिवत पूजा अर्चना भुमका श्री प्रभु मरावी व अवध मरावी द्वारा कर किया गया।तत्पश्चात छात्रावासी छात्रों, पूर्व छात्रों व सामाजिक जनों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर रैली निकाली गई व वीरता का संदेश देते हुए वापस जरहाभाठा छात्रावास में रैली का समापन किया गया।                           

दोपहर में सामाजिक प्रमुखों द्वारा सामाजिक परिदृश्यों पर संगोष्ठी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वेदसिंह मरकाम सहायक संचालक,अध्यक्षता राजेन्द्र जगत प्राचार्य,विशिष्ट अतिथि के रूप में परमेश्वर सिंह जगत,मनहरण पोर्ते, प्रदीप सिदार, रमेश चंद्र श्याम, सविता साय, धनेश्वर सिंह नेताम, धनसिंह पोर्ते, उत्तम पोर्ते, देवी पैंकरा,प्रेस कुमार राय, सुरेंद्र साहू, राजेश टेकाम उपस्थित रहे।                   
कार्यक्रम के संध्या बेला में शहीद वीर नारायण सिंह जी की जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक सम्मानीय के के ध्रुव जी, अध्यक्षता डॉ चंद्रशेखर उइके जी संचालक न्यू वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वेदसिंह मरकाम, डॉ यशपाल ध्रुव, डॉ संतोष उद्देश्य, परमेश्वर जगत सभापति गोंड़ महासभा की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में छात्रावासी छात्रों में नकुल पोर्ते अध्यक्ष, साधना राज, प्रकाश राज, प्रियंका, होम कुमारी, यशोमति नेताम, परमेश्वर पोर्ते, नरेश राज, करन राज, पूर्व छात्रों में सुनील श्याम, सीताराम राज, ओमकार मरावी, धनेश्वर नेताम, जितेंद्र ध्रुव, रवि शंकर ध्रुव, संबोध पैंकरा, रज्जू मरावी, संजय श्याम, नीरज पोर्ते, माखन, सिद्धू पैंकरा, सुशील, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम के मुख्यातिथि मरवाही विधायक सम्मानीय के के ध्रुव जी ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास में शिक्षा बहुत ही जरूरी हैं जो इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे सहायक होंगे।।।
अध्यक्षता कर रहे समाज के सम्मानीय डॉ चंद्रशेखर उइके ने कहा कि विद्यार्थियों को हर परिस्थितियों से लड़कर अपने मुकाम हासिल करना चाहिए व बच्चों का हर पल हर संभव मदद की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here