Home खास खबर रेत घाट में अवैध वसूली, पैसा नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़…

रेत घाट में अवैध वसूली, पैसा नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़…

0
रेत घाट में अवैध वसूली, पैसा नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़…

कोनी निवासी सुशील गौतम, ज्योति सिंह व एक अन्य के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज रेत घाट में अवैध वसूली की शिकायत रोज प्राप्त हो रही है, और अवैध खनन करने वाले जब अवैध वसूली की मांग पूरी नहीं करते,तो उनके साथ मारपीट भी किया जा रहा है वर्तमान घटना कोनी का है, बिरकोना का रामेश्वर गोड, चांटीडीह निवासी दीपक नादम का ट्रैक्टर चलाता है, कल दिनांक 9 जनवरी को सुबह 11:00 बजे वह मंगला घाट के लिए निकला था, परंतु कोनी घाटी आ गया, नदी किनारे जय-जया आईटीआई के पास रेट भर रहा था, तब कोनी के जमीन दलाल सुशील गौतम एवं जमीन दलाल ज्योति सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंचे, और उसे गाली गलौज कर ₹20000 की मांग करने लगे ड्राइवर ने गाली गलौज करने से मना किया तो उसके साथ जाति सूचक शब्दों के साथ मारपीट भी की है, जब वह इस बात की जानकारी अपने ट्रैक्टर मालिक को दिया तो ट्रैक्टर मालिक दीपक मौके पर पहुंचकर माफी मांगने लगा, जमीन दलाल सुशील गौतम और ज्योति सिंह पैसे की मांग करते हुए ट्रैक्टर मालिक दीपक नादम के साथ दुर्व्यवहार किया, एवं पैसा नहीं देने पर उसी गाड़ी को पलटा दिया, और चाकू धारदार हथियार से टायर को नुकसान पहुंचाकर गाड़ि को छतिग्रस्त कर दिया, जिस पर ट्रैक्टर मालिक दीपक और चालक रामेश्वर के द्वारा पुलिस थाना कोनी में शिकायत किया गया, पुलिस थाना कोनी के द्वारा जांच करके मामले को सही पाए जाने पर आरोपी जमीन दलाल सुशील गौतम जमीन दलाल ज्योति सिंह के विरुद्ध धारा 294, 506, 427, 34 का अपराध दर्ज किया गया है, मामला गंभीर है,

अवैध खनन और अवैध परिवहन करने वाले लोग चुकी स्वयं अवैध रूप से रेत की निकासी करते हैं, इसलिए अवैध वसूली की शिकायत नहीं करते, सभी घाटों में इसी प्रकार की वसूली हो रही है, असामाजिक तत्व अवैध वसूली को अपना धंधा बनाए हुए हैं||

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here