
केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में देश का 74 वीं गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार झा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्रों के झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत से पूरा प्रांगण गुंजित हो उठा। प्राथमिक विभाग के अद्विता ठाकुर ,आकांक्षा गुप्ता ने देशभक्ति कविता एवं जोशीला भाषण प्रस्तुत किया। प्राथमिक विभाग के ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने झूमते गाते ये मेरा प्यारा वतन गीत की मधुर प्रस्तुति दी ।सीनियर सेकेंडरी विभाग से सुप्रिया ,राशि ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर कविता एवम विचार प्रस्तुत किए। 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जैसे चित्रकला, प्रश्नोत्तरी ,निबंध लेखन आदि। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण प्राचार्य महोदय एवं अमिता मैडम के कर कमलों से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने देश के वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक अगर अपनी अपनी जिम्मदारियों का बखूबी निर्वहन करें, तो कहीं न कहीं हम अपने देश की सच्ची सेवा करते है। अत:हम अपने हिस्से का काम ईमानदारी से करें तभी देश का विकास होगा और हम बेहतर गणतंत्र का निर्माण कर सकते है।पूरे कार्यक्रम का संचालन काव्या नायक ने किया।कार्यक्रम की सफलता में अर्चना मास्कोले मैडम,एस के लाल,खालिक सिद्दीकी, राजेश शर्मा,लक्ष्मण कौशिक, एस के वर्मा,माला शर्मा,रागिनी उरांव, ओपी सोनी,विनय शर्मा , परमेश्वर साहू आदि शिक्षकों की अहम भूमिका थी।


