Home अपराध ट्रेन से सोने का जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..आरोपी के कब्जा से सोने के जेवर कीमत करीबन चार लाख रूपये किया गया जप्त…

ट्रेन से सोने का जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..आरोपी के कब्जा से सोने के जेवर कीमत करीबन चार लाख रूपये किया गया जप्त…

0
ट्रेन से सोने का जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..आरोपी के कब्जा से सोने के जेवर कीमत करीबन चार लाख रूपये किया गया जप्त…

नाम आरोपी/-जयकिशन देवार पिता संजय देवार उम्र 36 साल निवासी भैसापसरा देवारपारा बलौदाबाज़ार.                       

बिलासपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक. महोदय संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रहे सोने एवम चांदी के जेवरात की चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अ. पु. अ. (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं श्रीमान न.पु.अ., चकरभाठा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत निगाह रखी गई थी कि दिनांक- 07/3/2023 को जरिये मोबाइल फोन मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मानिकचौरी मेन रोड में एक व्यक्ति अपने पास में संदिग्ध रुप से सोने का जेवर रखा बेचने के फिराक में खड़ा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम मनिकचौरी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जयकिशन देवार पिता संजय देवार उम्र 36 साल निवासी बलौदाबाजार भैसा पसरा थाना व जिला बलौदा बाजार छ.ग.के कब्जे से पर्स के अंदर सोने के चटकन मंगलसूत्र झुमकी सिक्का को समक्ष गवाहन जप्त कर चोरी के संदेह पर पूछताछ करने से आरोपी द्वारा चोरी का सामान होना स्वीकार किया जिस पर इस्त. क. 01/23 धारा 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here