Home अपराध तारबाहर पुलिस बिलासपुर की कार्यवाही अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के दौरान कार्यवाही 5 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार…

तारबाहर पुलिस बिलासपुर की कार्यवाही अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के दौरान कार्यवाही 5 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार…

0
तारबाहर पुलिस बिलासपुर की कार्यवाही अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के दौरान कार्यवाही 5 किलो गांजा के साथ अंतराज्यीय तस्कर गैंग गिरफ्तार…

अपराध क्रमांक – 138/2023 धारा- 20(B) NDPS

*नाम आरोपी -*
करन विश्वकर्मा पिता सागर विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष सा.सुपाताल जबलपुर, मध्यप्रदेश

बिलासपुर/- अधीक्षक बिलासपुर  संतोष सिंह के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 11/05/2023 को सूचना मिला की लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं।इसलिए बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, खरीदी, बिक्री के लिए कमरा किराया लेकर रह रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही पुलिस टीम को दुर्गा मंदिर पंडाल (तारबाहर) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। उक्त व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।पूछताछ करने पर मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए किससे मिला, इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, सउनि शैलेंद्र सिंह, आ. संदीप शर्मा, आ. अजय ठाकुर, आ. अमित, आ. मुरली भार्गव , RPF बिलासपुर टीम निरीक्षक भास्कर सोनी का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here