
बिलासपुर/- पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में ड्रग/नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के मद्देनजर मैच के दौरान सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल आईपीएस द्वारा अभियान के संबंध में खिलाड़ियों एवं दर्शकों को जागरूक किया। 
एक तरफ बिलासपुर पुलिस टीम में CSP सिविल लाइन संदीप पटेल की कप्तानी में टीम में शामिल ACCU साइबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवम अन्य थाना आरक्षक तो दूसरी तरफ प्रेस ग्रुप टीम में प्रेस क्लब के वरिष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई की कप्तानी में शामिल खिलाड़ी, नवभारत पत्रकार रवि त्रिपाठी, बीसीसी न्यूज नेटवर्क के वरिष्ठ संवाददाता श्रीकांत प्रजापति एवं अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा मैच खेला गया।


