
बिलाईगढ़ विधानसभा में हत्या का खौफनाक मंजर सामने आया हैं,, जहाँ आरोपी ने एक व्यक्ति के सर को धड़ से अलग कर दिया हैं। अब आरोपी युवक को सरसींवा पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।
इस घटना की मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी उमाशंकर साहू रायगढ़ में रहकर वाहन चलाता था और रायगढ़ में ही इस खौफनाक हत्या की घटना को अंजाम दिया जहां मृतक के सर को धड़ से काटकर अलग कर दिया, जिसके बाद आरोपी रायगढ़ से एक छोटा पिकअप वाहन में सर और धड़ को डालकर सीधा बिलाईगढ़ के ग्राम गगोरी पहुँचा। गगोरी में आरोपी बेखौफ हो घूमता रहा काफी देर बाद आरोपी अपने मौसी मां को हत्या करने की बात कहीं। देखते ही देखते यह घटना गाँव मे फैल गई। इधर घटना की जानकारी सरसींवा पुलिस को मिली और सरसींवा पुलिस मौके पर पहुँची । जहां आरोपी उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है, बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जाँच कर रही हैं। गौरतलब हत्या क्यों किया गया यह खुलाशा अब तक नहीं हो पाया हैं और ना ही इस शव का शिनाख्त हो पाया हैं। फिलहाल शव को पी एम के लिए बिलाईगढ़ भेज दिया गया ।


