
अपराध क्रमांक 768/2023, 769/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही..
आरोपियों के कब्जे से 02 नग धारदार लोहे का हथियार किया गया जप्त…
आरापियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
*नाम आरोपी*.01. राम कुमार साहू पिता कलाराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना- सरकंडा जिला – बिलासपुर छ0ग0
02. नरेश श्रीवास पिता लालसयाय श्रीवास उम्र 31 वर्ष निवासी मोपका बंजारीपारा थाना- सरकंडा जिला – बिलासपुर छ0ग0 
बिलासपुर/- सरकंडा क्षेत्र का मामला मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 08.06.2023 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि मोपका में सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति धारदार तलवारनुमा चाकू लहराते हुये आने जाने वाले लोंगों को डरा धमका रहा है इसी प्रकार प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार भुजाली लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराधमका रहा है, उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में तत्काल पृथक-पृथक टीम मौके पर भेजा गया जहां मोपका में आरोपी नरेश श्रीवास को मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके जिसके कब्जे से 01 धारदार तलवारनुमा चाकू जप्त किया गया इसी प्रकार प्रभात चौक चिंगराजपारा में आरोपी राम कुमार साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से धारदार हथियार भुजाली जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् पृथक-पृथक कार्यवाही की गई है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, संगीता नेताम, विकास सेंगर, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप, मुकेश शर्मा, शिव जोगी, विजय पांडे, रितेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।


