Home अपराध तारबाहर पुलिस, ACCU जिला बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही…

तारबाहर पुलिस, ACCU जिला बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही…

0
तारबाहर पुलिस, ACCU जिला बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही…

अवैध नशा के विरुद्ध अभियान “निजात” के दौरान कार्यवाही 52 नग कोडीन युक्त सिरफ जप्त

आरोपी सनी कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 34 वर्ष पता बिनोवा नगर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर

जप्ति 52 नग Chlopheniramine Maleate & Codeine

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन  संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 29/06/2023 को सूचना मिला की बिलासपुर मे लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं। इसलिए एक व्यक्ति शहर में ऑटो में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के लिए रखता है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही थाना ACCU बिलासपुर और थाना तारबाहर की टीम को विनोबा नगर (तारबाहर) के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। उक्त व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त सिरफ़ रखना बताया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, ASI भरत चंद्रवंशी, आरक्षक अजय सिंह, अमित सिंह, कृष्णा कौशिक, प्रफुल्ल लाल ACCU से प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक तरुण केसरवानी, आरक्षक सरफराज खान आदि टीम में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here