
घटना स्थल – पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास थाना तार बाहर जिला बिलासपुर
नाम प्रार्थी – सृजन पांडे पिता सुरेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी शिव टॉकीज चौक टिकरापारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.
दिनांक घटना – 4.07.2023 के 20.30 बजे रात्रि
नाम गिरफ्तार आरोपी –
1. मनीष गंगलानी पिता स्वर्गीय राधेश्याम गंगलानी उम्र 38 वर्ष पता सिंधी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली इटारसी, म.प्र
2. हेमंत परते पिता महेंद्र सिंह परते उम्र 29 वर्ष निवासी कैलाश विहार कॉलोनी जमानी मार्ग पुरानी इटारसी वार्ड नंबर 2 थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम म. प्र
3. दुर्गेश केवट पिता गेंद लाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी कोट गांव मंदिर मोहल्ला थाना बाबई जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश
4. रितिक धुर्वे पिता गौरीशंकर धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोटा बजरंग मोहल्ला इटारसी थाना तावानगर जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश
आरोपी द्वारा दिनांक 04 .07. 2023 को घटनास्थल पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास थाना तारबाहर जिला बिलासपुर के आरोपी मनीष गांगलानी, हेमंत परते, दुर्गेश केवट,व रितिक धुर्वे द्वारा प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर ना देने पर अनावेदक द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
विवेचना क्रम में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है|


