Home खास खबर होटल हेवंस पार्क क्लब  के सामने गली में भास्कर वर्मा की पिटाई करने वालों में से एक और आरोपी गिरफ्तार, कुल 13 व्यक्ति की हो चुकी है गिरफ्तारी…

होटल हेवंस पार्क क्लब  के सामने गली में भास्कर वर्मा की पिटाई करने वालों में से एक और आरोपी गिरफ्तार, कुल 13 व्यक्ति की हो चुकी है गिरफ्तारी…

0
होटल हेवंस पार्क क्लब  के सामने गली में भास्कर वर्मा की पिटाई करने वालों में से एक और आरोपी गिरफ्तार, कुल 13 व्यक्ति की हो चुकी है गिरफ्तारी…

गिरफ्तार आरोपी
विकास वैष्णव उर्फ बाबा राजू पिता स्वर्गीय भागवत प्रसाद वैष्णव उम्र 38 वर्ष निवासी जबड़ा पारा सरकंडा

6/5/23 को रात्रि हेवंश पार्क के सामने गली में भास्कर वर्मा नामक व्यक्ति की पिटाई करने वाले 12 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तारबाहर पुलिस द्वारा की जा चुकी है।
घटना में शामिल आरोपी बाबा राजू घटना दिनांक से फरार चल रहा था। उक्त अपराध में 307, आर्म्स एक्ट और एससीएसटी एक्ट की धारा लगाई गई है। उक्त गंभीर अपराध की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल द्वारा की जा रही है। उक्त फरार आरोपी को आज थाना तारबाहर में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बचाने छुपने में सहयोग करने वालों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है, जिसके आधार पर अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here