
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह पार्षद नगर निगम बिलासपुर थे । उन्होंने ध्वजारोह किया । मुख्य अतिथि श्री सिंह जी संबोधित करते हुए समस्त साईं परिसर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबके स्वस्थ और उन्नति की कामना की तथा उन्होंने कहा कि साई परिसर वासियों ने मुझे पुत्रवत स्नेह दिया है ।और मैं पूरे परिसर वासियों के साथ उनके दुख सुख में खड़ा हूं । और पूरे शहर की राष्ट्र के प्रगति की शुभकामनाएं व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र शर्मा ने किया तथा श्री होंडा जी श्री संदीप जैन जी संदीप सिंह सेंगर जी भोलानाथ चक्रवर्ती और राजेंद्र रुंगटा जी ने सक्रिय सहभागिता निभाई और माता बहनों बच्चों तथा सभी प्रबुद्ध जनों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेकर खुशियां मनाई । सभी उपस्थित जनों ने देश की प्रगति में अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाने का वचन दिया ।


