Home अपराध तारबहार थाना की सक्रियता से दो चाकू बाज को घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों को किया गिरफ्तार…

तारबहार थाना की सक्रियता से दो चाकू बाज को घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों को किया गिरफ्तार…

0
तारबहार थाना की सक्रियता से दो चाकू बाज को घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर तारबहार थाना क्षेत्र का मामला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत आपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोगों पर नजर रखी जा कर कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अटल आवास अशोक नगर सरकण्डा का विशू श्रीवास उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास दोनो त्रिवेणी भवन के पास व्यापार विहार में धारदार चाकू लेकर घुम रहे हैं। सूचना पर तारबाहर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में त्रिवेणी भवन के पास व्यापार विहार पहुँचने पर आरोपी विशू श्रीवास उर्फ विष्णु श्रीवास पिता राज कुमार श्रीवास उम्र 22 साल साकिन अटल आवास क्वाटर नंबर 15, सी ब्लाक अशोक नगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर और सागर श्रीवास पिता स्व0 संतोष श्रीवास उम्र 21 वर्ष साकिन अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर दोनो अपने हाथ में चाकू लेकर हाथ में लहराते घुमते मिले, चाकू को आरोपी विशू श्रीवास उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here