Home अपराध महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

अपराध क्रमांक 259/23धारा 354,323,506 भा.द.वि

नाम आरोपी* रमेश गुप्ता पिता स्व. कान्हा प्रसाद गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी तारबाहर नाका चौक थाना तारबाहर जिला बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना तारबाहर के अंतर्गत महिला और बच्चों के विरुद्ध घटने वाले अपराधों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 07.09.2023 को प्रार्थिया ने अपने पति के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी की वह अपने घर के बाहर खडी थी तभी मोहल्ले का रहने वाला रमेश गुप्ता प्रार्थ‍िया को बुरी नियत से देखते हुये अश्लील कमेंट्स करने लगा तथा बेईज्जत करने की नियत से प्रार्थ‍िया के पास आकर उसके हाथ, बांह सीना को पकडने लगा और हाथ को पकडकर जबरजस्ती छेडखानी करने लगा तब प्रार्थिया जोर से चिल्लाई तो उसका पति घर से बाहर आया और बीच बचाव करने लगा तो रमेश गुप्ता उसे भी हाथ मुक्का एवं पास मे पड़े डंडा से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गया ।विवेचना के दौरान आरोपी रमेश गुप्ता पिता स्व. कान्हा प्रसाद गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी तारबाहर नाका चौक थाना तारबाहर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, सउनि सुनीता अजगल्ले, आरक्षक मुरलीधर भार्गव, डेविड कुमार एवं रामचंद्र कश्यप का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here