Home खास खबर रेंज साइबर थाना बिलासपुर साइबर अपराध से बचने जागरूकता और सावधानी जरूरी….

रेंज साइबर थाना बिलासपुर साइबर अपराध से बचने जागरूकता और सावधानी जरूरी….

0
रेंज साइबर थाना बिलासपुर साइबर अपराध से बचने जागरूकता और सावधानी जरूरी….

अपराध क्रमांक 5/2023

धारा 420, 34IPC, 66(C),66(D), 43 IT एक्ट

youtube like and earn के लिए पीड़ित को संपर्क किया और any desk app download करवा कर अज्ञात, मोबाइल नंबर धारक आरोपियों द्वारा ठगी की सूचना पर रेंज साइबर थाना बिलासपुर में अपराध क्रमांक 5/2023 धारा 420,34IPC, 66(C), 66(D), 43 IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

*अपराध का संक्षिप्त विवरण*
प्रार्थी मोहित निवासी इंजीनियरिंग हॉस्टल जिंदल स्टील एंड पावर रायगढ़ थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) को आरोपी मोबाइल धारक द्वारा youtube like and earn के लिए संपर्क किया और any desk app download करवा कर एक्सेस लिया गया। आरोपी मोबाइल धारक के द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजने के लिए कहा गया, ID पासवर्ड लेकर 15,38,700 रुपए ठगी की गई है।

*अपराध से बचने के उपाय*
1 सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर आने वाले अनजान नंबरों से आने वाले कॉल से सावधान रहे एवं उनसे अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल संबंधी जानकारी शेयर ना करे।

2 किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करें।

3 किसी भी प्रकार के लुभाने स्कीम या लालच में ना पड़े।

4 सोशल मीडिया पर चल रहे लाइक,सब्सक्राइब और इनकम जैसे फ्रॉड स्कीम से बचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here