Home खास खबर पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर एवं दिल्ली से आए अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी…

पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर एवं दिल्ली से आए अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी…

0
पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर एवं दिल्ली से आए अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी…

बिलासपुर, 29 दिसंबर 2023 को पीएम जनमन योजना रथ को आज कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली से आए उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

 उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीव्हीटीजी) के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना शुरू की गई है। इससे पीव्हीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित होगा। इन इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक आर्थिक स्तर को बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। गौरतलब है कि जिले में पीव्हीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आबाद है। यह रथ उनकी 54 बसाहटों कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर ब्लॉक में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here