Home खास खबर रक्तवीर घनश्याम श्रीवास के जज्बे को सलाम पिछले 9 वर्षो मे अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके हैं युवाओ को रक्तदान के लिए करते रहे प्रोत्साहित….

रक्तवीर घनश्याम श्रीवास के जज्बे को सलाम पिछले 9 वर्षो मे अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके हैं युवाओ को रक्तदान के लिए करते रहे प्रोत्साहित….

0
रक्तवीर घनश्याम श्रीवास के जज्बे को सलाम पिछले 9 वर्षो मे अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके हैं युवाओ को रक्तदान के लिए करते रहे प्रोत्साहित….

तखतपुर अच्छे काम की शुरूआत खुद से होती हैं मन में मजबूत इच्छाशक्ति लग्न साहस के प्रति ईमानदारी व निस्वार्थ भाव हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है!निस्वार्थ भाव से कर्म करते रहो धीरे धीरे कारवा बढ़ता जाएगा!जी हम बात कर रहे हैं तखतपुर क्षेत्र निवासी रक्तमित्र घनश्याम श्रीवास की ब्लड ग्रुप AB POSITIVE है जिन्होंने कम उम्र में ही परोपकारी और समाजसेवी की भाव और ज़ज्बा लिए अब तक 24 बार रक्तदान कर चुके है! कोरोना काल में जहां महामारी के भय से लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे जहां अपने ही अपनों का साथ छुट गया था!तो उस दौर मे घनश्याम श्रीवास जरुरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करते थे! मैं आप समस्त युवा साथियों से यहि अपील करना चाहता हूं कि जन्मदिन शादी सेलिब्रेशन ख़ुशनुमा और यादगार जैसे पलों कुछ खास बनाने के लिए जरूर रक्तदान करें और अपने सभी दोस्तों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करे! प्रेरणा अस्पताल जाता था तो लोगों को रक्त के लिए जब दर दर भटकते अस्पतालों मे तो मेरे मन में रक्तदान करने का ख्याल आया और फिर मंज़िल ओर कदम बढ़ते चले और कारवां बढ़ता गया!श्रीवास ने बताया कि मैं रक्तदान करता ही रहता हूं साथ ही अपने सभी युवा साथियों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करता रहता हूं साथ ही अपने फेसबुक वाट्सप के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित भी करता रहता हूं! युवा भी इस अभियान में जुड़कर इस नेकी के काम मे आगे आ रहे हैं और इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं! कई समाजसेवी संस्थाओं ने सम्मानित किया परोपकारी और सेवाभाव को देखकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामजिक मंचों पर उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं 21 जनवरी- 2024 को श्री साई ज़न सेवा समिति भिलाई द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here