
बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला में 3(2)जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत किया गया कार्यवाही नाम आरोपी 1 आकाश यादव पिता भाऊ रामवयादव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा 2, सुभाष साहू पिता साहू उम्र 23 वर्ष निवासी हेमू नगर तोरवा 3,मनीष साहू पिता सीताराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा 4, राजा यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा के द्वारा अवैध रूप से आम जगह पर ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाए जाने पर कार्यवाही किया गया एवं जुआरियो के कब्जे से कुल 1050 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है..


