
बिलासपुर संभावित सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दुपहिया वाहन चालकों में हाइवे में हेलमेट की अनिवार्यता एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर के निर्देशन में,आज यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर से लगे हुए, सीमावर्ती राजकीय मार्गो में दो पहिया वाहन चालकों के लिए एक विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों की रेंडम वाहन चेकिंग की गई। 
विदित हो कि- यातायात जिला पुलिस के इस अभियान के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायत) नीरज चंद्राकर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा राजकीय मार्गों पर क्रमशः मौपका, पेंड्रीडीह, दर्रीघाट,सकरी पर यातायात जिला पुलिस की टीम बनाकर,बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर जांच कार्यवाही की गई…. 
इस दौरान 43 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/129 अन्तर्गत – 21500 का चालान काटा गया, इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता एवं हेलमेट की उपयोगिता, आवश्यकता के संबंध में जानकारी भी दी गई एवं हेलमेट लगाए वाहन चालकों को प्रोत्साहित भी किया।आज की कार्यवाही में यातायात के निरीक्षक उत्तम साहू , शाहिद अख्तर, सहायक उप निरीक्षक सतीश पांडे, डी0डी0 सिंह, प्रकाश बाबू कुर्रे सम्मिलित रहे।आगामी दिनों में भी यातायात जिला पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण धाराओं के अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जावेगी।


