
बिलासपुर भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ प्रदेश जिला बिलासपुर के द्वारा हमेशा ही जिले के किसानो की छोटी बड़ी माँग एवं सुझाव को लेकर अपनी बात रखते रहें है जिसमें किसानों को हो रही परेसानियों से निजात मिल सकें इसी क्रम में भारतीय किसान संघ द्वारा कुछ माँग एवं सुझाव आपके समक्ष प्रस्तुत है :-
1. वर्ष 2022 – 2023 सरकार द्वारा किसानो की धान खरीदी की गई है उसका चौथा किस्त दिया जाए ।
2.गौवंश का उचित प्रबंध किया जाय।
3.खरीफ फसल हेतु खाद एवं उन्नत बीज का अग्रीम भंडारण किया जाय।
4. रवि फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए ।
5. जिले के विभिन्न नहरों में सड़क मार्ग बनाया जाए । जिससे किसानों को आवागमन में सुविधा होगी
6.सभी सेवा सहकारी समिति में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय एवं सकरी तहसील में नया शाखा खोला जाय। 
अतः आपसे अनुरोध करते है कि किसानो के उक्त माँग एवं सुझाव को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करेगे, जिससे किसानो को भलिभाँति लाभ मिल सके। जिसमें राजू सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, गोपी पटेल बेलतरा तहसील संयोजक ,पहारु राम जिला कार्यकारिणी सदस्य ,माधव सिंह जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे…


