Home खास खबर बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश…

बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश…

0
बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश…

बिलासपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से चल रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने आज कलेक्टर महोदय से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, अमर अग्रवाल ने शहर में हो रही बिजली कटौती की समस्या पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि लगातार बिजली कटौती से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमितता से न केवल घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्योगों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर महोदय से अपील की कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि आम जनता को परेशानी न हो।कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “बिलासपुर के नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। हम बिजली कटौती की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” साथ ही उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की, कि वे संयम बनाए रखें और बिजली विभाग को सहयोग दें ताकि समस्या का समाधान तेजी से हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के मैदानी अमले से लेकर उच्च अधिकारियों से अपेक्षा की है कि बिजली की सतत आपूर्ति के लिए जगरूक प्रयास करें एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। बरसात पूर्व मेंटेनेंस की तैयारी के अलावा बिजली कटौती की शिकायतें नहीं आनी चाहिए,भीषण गर्मी में बार-बार बिजली जाने से आम जनता के दैनिक कामकाज प्रभावित होते हैं। वे इलाके जहां ओवरलोडिंग की समस्या से बार-बार ट्रांसफार्मर की समस्या आती है उसका स्थाई हल निकाले, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here