
बिलासपुर – सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर के कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि समिति संघ द्वारा छ ग सरकार से तीन सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन कर मांग पूर्ण ना होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा । समिति के प्रथम चरण का आंदोलन18/10/2024 से 19/10/2024 से प्रारंभ हो गया है। जिसमें समिति के कर्मचारी काला पट्टी बांधकर दो दिवस सांकेतिक आंदोलन शुरू किए दूसरे चरण में दिनांक 22/10/24 तक समस्त कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
आंदोलन के तीसरे चरण दिनांक 23/10/2024से 30/102024तक जिला सहकारी बैंक के ब्रांच कार्यालय में जाकर समिति के मांग के समर्थन में नारेबाजी कर आंदोलन रत रहेंगे। इसके बाद भी यदि सरकार के द्वारा लंबित तीन सूत्रीय मांग का निराकरण नहीं किया जाता तो छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी महासंघ रायपुर के आह्वान पर जिले के समस्त सहकारी समिति के कर्मचारी दिनांक से04/11/2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की तीन सूत्रीय प्रमुख मांग यह है कि —(1) मध्य प्रदेश सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रत्येक सहकारी समिति को 5 लाख प्रबंधकीय अनुदान प्रदान करे। (2) कर्मचारी सेवा नियम में संशोधन व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के भर्ती में समिति कर्मचारी को 50% प्राथमिकता। (3) धान उपार्जन नीति में समितियों को होने वाले हानियों से बचाव हेतु धान में सुखत का प्रावधान रखा जाए । आज के बैठक के पहले समिति कर्मचारी संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष कमलकांत पटनावर जी द्वारा आंदोलन की सूचना ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय जी, उप पंजीयक महोदय बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर मुख्य शाखा को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कमलकांत पाटनवर, उपाध्यक्ष रूपवंत सिंह ठाकुर , महासचिव रुद्रदत्त तिवारी, सचिव लतीफ खान, सह सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष कोमल चंद्राकर,मीडिया प्रभारी लक्ष्मी श्रीवास जी संगठन मंत्री दिलीप साहू के साथ बिलासपुर जिला के सभी ब्रांच से लगभग 200 कर्मचारी उपस्थित थे।


