
बिलासपुर यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके और यातायात नियमों का पालन किया जाए और ऐसा ही एक नया अभियान अभी देखने को मिल रहा है बिलासपुर से तखतपुर जाने वाले मार्ग पर एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन में एक आरक्षक और दो से तीन लोग रोड में खड़े हो कर सभी आने जाने वाले के दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहन को रोक उस पर एक्सीडेंट दुर्घटना ना हो कर के वाइजर में रेडियम लगा लोगो को जागरूक तो कर रहे साथ ही लोगों से उस रेडियम लगने के साथ 50 से 100 रुपए भी मांग कर वसूली कर रहे ये ऐसा कौन सा नियम की रोड में सुनसान जगह में रोक के लोगों से वसूली कर रहे है या फिर पुलिस विभाग द्वारा ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा या फिर ऐसे ही बाहरी लोग कही। भी अपनी दुकान लगा लोगो को परेशान कर अपनी जेब भर रहे l


