
बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र की घटना मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 30.10.2024 को थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि रंजन गर्ग नाम का व्यक्ति गढ़ा चौक के पास लोगों को डरा धमका रहा है कि शिकायत पर जांच कर अनावेदक रंजन गर्ग ऊर्फ घनश्याम की पता साजी हेतु देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड भेजा गया आरोपी सदर पता तलाश पर देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड में घुमते हुए मिला जिसे पकड कर तलाश लेने पर पैंट के जेब में एक बटनदार चाकू रखे मिला, चाकू की फल की लंबाई 6.1 इंच तथा चौडाई 1.5 इंच मूठ की लंबाई 7 इंच करीबन हैं कुल 13.1 इंच लंबा मिला, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सदर के कब्जे से एक बटनदार चाकू पाया जाना धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध होना पाये जाने से आरोपी रंजन गर्ग ऊर्फ घनश्याम पिता स्व. प्यारे लाल गर्ग उम्र 55 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीखुर्द के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 31/10/2024 के 13:40 बजे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी सदर के विरूद्व धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।


