Home खास खबर अटल विश्व विद्यालय में भारतीय जनजाति गौरव पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का आयोजन…

अटल विश्व विद्यालय में भारतीय जनजाति गौरव पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का आयोजन…

0
अटल विश्व विद्यालय में भारतीय जनजाति गौरव पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का आयोजन…

अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर में दिनाकं 27 नवम्बर दिन बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का मुख्य विषय – “भारतीय जनजाति गौरव ” है। इस राष्ट्रीय सऺगोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय मऺगु भाई पटेल राज्यपाल मध्यप्रदेश होगें तथा अति विशिष्ट अतिथि राम लाल रौतेल पूर्व विधायक और अध्यक्ष मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण, व राम विचार नेताम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन और विशिष्ट अतिथि बृजैन्द शुक्ला प्रातऺ सऺयोजक जनजाति गौरव प्रकल्प छत्तीसगढ़, अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धरम लाल कौशिक विधायक बिल्हा, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर और सुशाऺत शुक्ला विधायक बेलतरा होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी जी करेगें। इस कार्यक्रम के प्रशासनिक सऺयोजक श्रीमती नेहा राठिया , सह सऺयोजक रासेयो समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व नेहा यादव और शैक्षणिक संयोजक डॉ स्वाति रोज टोप्पो है। यह राष्ट्रीय सऺगोष्ठी तीन सत्रों में आयोजित होगी प्रथम सत्र में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर व्याख्यान होगें, दि्तीय सत्र में भारतीय जनजातियाँ के समाजिक, धार्मिक और ओषधि ज्ञान तथा तृतीय सत्र में उनके पर्यावरण सरक्षण पर योगदान पर प्रदेश के अनेक विश्व विद्यालय से शोधकर्ताओं और प्राध्यापकगणों द्वारा शोध पत्र का वाचन किया जायेगा। विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति ने इस सबऺध में बताया कि इस राष्ट्रीय सऺगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनजातियों के राष्ट्र निर्माण में योगदान को प्रकाश में लाकर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here