Home खास खबर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी मंगलकामना…

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी मंगलकामना…

0
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना, क्षेत्रवासियों के लिए मांगी मंगलकामना…

बिलासपुर/-मस्तूरी विधानसभा की क्षेत्र क्रमांक 11 की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मल्हार स्थित पातालेश्वर शिव मंदिर और ग्राम कौड़िया के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और विकास के लिए मंगलकामना की। साथ ही, गांव के बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या ने महाशिवरात्रि के मौके पर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने मल्हार के प्रसिद्ध पातालेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे ग्राम कौड़िया के शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना कर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए। मैं चाहती हूं कि हमारे क्षेत्र का हर व्यक्ति खुशहाल और समृद्ध हो।                                           

इस दौरान उन्होंने गांव के बुजुर्गों से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की सलाह दी। अरुणा ने उनसे वादा किया कि वे हर संभव प्रयास करेंगी ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।                                 

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने अरुणा के इस धार्मिक और सामाजिक पहल की सराहना की और उनके कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here