
इस गरिमामयी अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना जेन्ड्रो सहित 15 नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ग्रहण की… 
कार्यक्रम में बिल्हा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर नगर के विकास, स्वच्छता, आधारभूत संरचना एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के संकल्प को दोहराया गया। मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों से जनसेवा व सुशासन को सर्वोपरि रखते हुए नगर के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का आग्रह किया।शपथ लेने वाले पार्षदों में प्रमुख रूप से रामकली कुम्हार, मोहन छोरिया, राजेश शर्मा, रिखी राम धुर्वे, सतीश शर्मा, बंशी लहले, सुंकाति रात्रे, तारा शमानी, देवव्रत साहू, बिमला मानिकपुर सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के संसदीय कार्यालय में आज जिला पंचायत बिलासपुर के क्षेत्र क्रमांक 9 तखतपुर की सदस्य अंबिका विनोद साहू एवं क्षेत्र क्रमांक 14 मस्तुरी की सदस्य राधा खेलावन पटेल ने सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं, क्षेत्रीय विकास कार्यों एवं पंचायत स्तर की विभिन्न आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। मंत्री तोखन साहू ने जनप्रतिनिधियों को सरकार की नीतियों और विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।


