Home खास खबर महमंद  ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर ने ली शपथ, गांव के विकास को बताया पहली प्राथमिकता…

महमंद  ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर ने ली शपथ, गांव के विकास को बताया पहली प्राथमिकता…

0
महमंद  ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर ने ली शपथ, गांव के विकास को बताया पहली प्राथमिकता…

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बिल्हा जनपद के ग्राम पंचायत महमंद में नवनिर्वाचित सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर ने आज सोमवार को 20 पंचों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया और सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या और पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी मौजूद रहे।सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता गांव का समग्र विकास होगी। सभी रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू किया जाएगा और नई योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा। हम सभी पंचों और ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि महमंद गांव एक आदर्श ग्राम पंचायत बन सके।                                 

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों को बधाई देते हुए कहा, “ग्राम पंचायत महमंद के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर के नेतृत्व में गांव नई ऊंचाइयों को छुएगा। जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ग्राम पंचायत महमंद के विकास के लिए नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों की टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में गांव का विकास तेजी से होगा और यह क्षेत्र एक मिसाल बनेगा। 

सरपंच ने समारोह के अंत में सभी ग्रामीणों और पंचों का आशीर्वाद लिया और सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि ग्राम पंचायत का विकास समावेशी और टिकाऊ हो सके। ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के कार्यकाल में गांव के विकास को लेकर उम्मीदें जताई हैं। सभी का मानना है कि सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत महमंद नई दिशा में आगे बढ़ेगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीणों, पंचों और अतिथियों ने उत्साहपूर्ण माहौल में भाग लिया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सदस्य, स्थानीय नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here