
नीरज कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर बिल्हा ग्राम पंचायत उमरिया प्रकृति की गोद में बसा बिल्हा शहर पर्यटन के नजरिए से भी बेहद खूबसूरत है.अगर आप कहीं घूमना चाहें तो उमरिया ग्राम देवकिरारी ताला शहर के बीच बसा एडवेंचर और प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण है राम भक्त हनुमान. इस मंदिर को कूटी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. जो कि भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग बिल्हा से 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है. प्रिय मानस प्रेमी बंधुओ अत्यंत हर्ष है कि परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भक्त शिरोमणि हनुमान लला की असीम कृपा से हमारे ग्राम उमरिया (बिल्हा )में तीन दिवसीय पंच कुंण्डीय रुद्र हनुमंत मानस यज्ञ एवं मानस गान में सादर आमंत्रित है मानस यज्ञ एवं मानस गान में सम्मिलित होकर समस्त ग्राम वासियों को कृतार्थ करें ! कार्यक्रम प्रथम दिवस 10/04/2025सुमन मानस मंडली बिल्हा समय सायं 7:00 से 9:00 बजे तक 9:00 से 11:00 बजे राग रागिनी मानस मंच चकरभाटा गायक जगमोहन यादव रेडियो सिंगर ! द्वितीय दिवस 11/04/2025 मानस मंडली टोनाटार समय संध्या 7:00 से 9:00 बजे तक 9:00 से 11 सतरंगी रे मानस परिवार गायक नीलकमल वैष्णव तृतीय दिवस 12/04/2025 रामायण गंगा मानस मंडली दगौरी गायिका श्रीमती कुंती साहू 7:00 से 9:00 बजे तक 9:00 से 11:00 स्वरांजलि मानस मंडली बिल्हा गायिका कुमारी हर्षा प्रधान मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा बिल्हा,रोहित राजपूत, अमन वर्मा ( बिल्हा) ,रामचरण राजपूत, कारेश्वर राजपूत ( लल्ला) ,अपील राजपूत, कृष्णा राजपूत ,ललित उपाध्याय, रामनाथ वर्मा ,बलराम वर्मा, मुकेश राजपूत, सागर राजपूत ,उमेंद्र राजपूत ,सतीश राजपूत ,रामानंद राजपूत, विजेंद्र राजपूत, त्रिलोकीनाथ राजपूत, देवेंद्र युगल राजपूत ,करण सिंह राजपूत,सभी श्रद्धालु गढ़ उपस्थित रहे।


